गोहद- धमसा पंचायत मैं मध्य रात्रि अचानक लगी आग लाखों का माल खाक


💥गोहद तहसील के ग्राम पंचायत धमसा में लगी आग

💥मध्य रात्रि अचानक लगी आग लाखों का माल खाक

💥 फिर समय से नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड आग लगने से लाखों का माल खाक

GOHAD✍🏻DHARMENDRA GURJAR
सिंधचंबल सेंचुरी न्यूज़-गोहद/भिंड
        इन दिनों भिंड जिले में आगजनी की घटना अधिक हो रही हैंl इन्हीं घटनाओं में लोगों को अपनी जान मान सहित लाखों का नुकसान हो रहा है आगजनी की घटनाओं के ज्यादातर कारण शॉर्ट सर्किट होते हैं ऐसे में जिले में सबसे ज्यादा लापरवाही फायर ब्रिगेड कि देखने में मिलती है ऐसे में फायर ब्रिगेड का देरी से पहुंचना लोगों के लिए बड़ी समस्या बना हुआ है
गोहद तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत धनसा में रविवार रात्रि किन्हीं अज्ञात कारणों के चलते आग लगने से घर मैं रखी गृहस्थी जलकर राख हो गई। वहीं अग्निकांड में दो भैंस सहित गृहस्थी का सामान अनाज व जरूरी कागजात एवं नगदी जलकर खाक हो गई।
जानकारीके अनुसार धमसा पंचायत निवासी मुलायम सिंह नागर के घर में आग लगने से पूरा घर जलकर खाग हो गया जब गांव के लोगो को पता चला तो गांव के लोगो ने  आनन, फानन होकर आग बुझाने की कोशिस की लेकिन आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया।
 आगसे उसके यहाँ  दो भैसे और कीमती सामान , रुपये आदि जलकर खाग हो गए ।जब गांव के लोगो ने फायर बिग्रेड को फोन लगाया तो वह एक घंटे बाद पहुंची जब तक सब कुछ जल चुका था।


Comments

Popular posts from this blog

विधिवत जवारा विसर्जन के बाद चैत्र नवरात्रि पर्व समाप्त

कभी भिंड जिले की शान हुआ करते थे यह त्रिदेव

मुरैना-तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने महिला को मारी गोली