रौन: आग लगने से पांच घर जलकर राख,तीन घायल
रौन आगजनी की घटना में पांच घर सहित तीन युवक झुलस
VIMLESH SHARMA✍🏻(Vijay)
संवाददाता (उमरी/रौन)
पडोरा/रौन-
सिंधचंबल सेंचुरी न्यूज़,
रौन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पडोरा में रविवार सुबह किन्हीं अज्ञात कारणों के चलते आग लगने से पांच घर जलकर राख हो गया। वहीं अग्निकांड में दो भैंस सहित दो बच्चे व एक युवक भी बुरी तरह झुलस गये।
जानकारी के अनुसार पडोरा पंचायत के निवासी घूनधै सिंह के घर में रविवार की अहले सुबह अचानक लगी आग से जहां पांच घर एवं घर में रखे सामान चावल, गेहूं कपड़ा, जरूरी कागजात सहित गृहस्ती जलकर राख हो गई। इस अग्निकांड में दो भैंस भी बुरी तरह झुलस गये।
मिली जानकारी के अनुसार जब सुबह घर में दोनों बच्चे शिवा एवं किशन घर पर है तभी अचानक से मकान में आग लग गई जिसमें दोनों बच्चे झुलस गए साथ ही घूनधै सिंह भी आग की लपटों से झुलस गए जिनका इलाज स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। बताया जाता है कि इस अग्निकांड में लगभग 10 लाख रूपये की संपत्ति के क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना के संदर्भ में सरपंच ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सरपंच का कहना है जब उन्होंने पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी लेकिन पुलिस मौके तीन घंटे बाद पहुंची तब तक मकान जलकर राख हो चुके थे
प्रशासन की खुली पोल-
ग्राम सरपंच की माने तो उन्होंने घटना की जानकारी SP और कलेक्टर को फोन पर दी सरपंच की माने तो फायर ब्रिगेड को भिंड से भेजा गया जबकि रौन मिहोना की फायर ब्रिगेड को रावतपुरा में चल रहे कार्यक्रम में लगाया गया है ऐसे में अगर कोई आगजनी की घटना होती है तो जब तक फायर ब्रिगेड भिंड से पहुंचेगी तब तक बड़ी घटना घटित हो जाएगी प्रशासन द्वारा एक भी फायर ब्रिगेड अमरजनसी हेतु क्षेत्र में नहीं है ऐसे में यहां प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिलीl
अगर जल्दी आ जाती फायर ब्रिगेड तो नहीं होता नुकसान-
ग्राम वासियों की माने तो उनका कहना है 3 घंटे पहले उन्होंने फायर ब्रिगेड को इंतहा की थी लेकिन फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची ना ही पुलिस मौके पर पहुंची अगर रौन महोना में फायर ब्रिगेड आती तो आग पर जल्दी काबू पा लिया जाताl
इनके घर हुए जलकर खाक-
आगजनी की घटना में घूनधै सिंह का घर पूर्णता जलकर खाक हो गया साथ ही लटूरी सिंह बृज बिहारी पंडित बड़े लाल राठौर एवं रामकरण पंडित का घर आग की चपेट में आ गयाl
ग्राम वासियों ने आग पर पाया काबू-
शोर सुनकर गांव के लोग आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। किसानों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दे दी। गांव के लोग स्वयं की आग बुझाने में जुट गए। काफी देर की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। मगर जब तक 5 घन आग की चपेट में आ चुके थे l
VIMLESH SHARMA✍🏻(Vijay)
संवाददाता (उमरी/रौन)
पडोरा/रौन-
सिंधचंबल सेंचुरी न्यूज़,
रौन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पडोरा में रविवार सुबह किन्हीं अज्ञात कारणों के चलते आग लगने से पांच घर जलकर राख हो गया। वहीं अग्निकांड में दो भैंस सहित दो बच्चे व एक युवक भी बुरी तरह झुलस गये।
जानकारी के अनुसार पडोरा पंचायत के निवासी घूनधै सिंह के घर में रविवार की अहले सुबह अचानक लगी आग से जहां पांच घर एवं घर में रखे सामान चावल, गेहूं कपड़ा, जरूरी कागजात सहित गृहस्ती जलकर राख हो गई। इस अग्निकांड में दो भैंस भी बुरी तरह झुलस गये।
मिली जानकारी के अनुसार जब सुबह घर में दोनों बच्चे शिवा एवं किशन घर पर है तभी अचानक से मकान में आग लग गई जिसमें दोनों बच्चे झुलस गए साथ ही घूनधै सिंह भी आग की लपटों से झुलस गए जिनका इलाज स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। बताया जाता है कि इस अग्निकांड में लगभग 10 लाख रूपये की संपत्ति के क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना के संदर्भ में सरपंच ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सरपंच का कहना है जब उन्होंने पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी लेकिन पुलिस मौके तीन घंटे बाद पहुंची तब तक मकान जलकर राख हो चुके थे
प्रशासन की खुली पोल-
ग्राम सरपंच की माने तो उन्होंने घटना की जानकारी SP और कलेक्टर को फोन पर दी सरपंच की माने तो फायर ब्रिगेड को भिंड से भेजा गया जबकि रौन मिहोना की फायर ब्रिगेड को रावतपुरा में चल रहे कार्यक्रम में लगाया गया है ऐसे में अगर कोई आगजनी की घटना होती है तो जब तक फायर ब्रिगेड भिंड से पहुंचेगी तब तक बड़ी घटना घटित हो जाएगी प्रशासन द्वारा एक भी फायर ब्रिगेड अमरजनसी हेतु क्षेत्र में नहीं है ऐसे में यहां प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिलीl
अगर जल्दी आ जाती फायर ब्रिगेड तो नहीं होता नुकसान-
ग्राम वासियों की माने तो उनका कहना है 3 घंटे पहले उन्होंने फायर ब्रिगेड को इंतहा की थी लेकिन फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची ना ही पुलिस मौके पर पहुंची अगर रौन महोना में फायर ब्रिगेड आती तो आग पर जल्दी काबू पा लिया जाताl
इनके घर हुए जलकर खाक-
आगजनी की घटना में घूनधै सिंह का घर पूर्णता जलकर खाक हो गया साथ ही लटूरी सिंह बृज बिहारी पंडित बड़े लाल राठौर एवं रामकरण पंडित का घर आग की चपेट में आ गयाl
ग्राम वासियों ने आग पर पाया काबू-
शोर सुनकर गांव के लोग आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। किसानों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दे दी। गांव के लोग स्वयं की आग बुझाने में जुट गए। काफी देर की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। मगर जब तक 5 घन आग की चपेट में आ चुके थे l
Comments
Post a Comment