मिहोना आगजनी से लगी 5 दुकानों में आग


💥आगजनी मैं 5 सब्जी व्यापारियों को लगभग ₹500000 का नुकसान

💥 आगजनी से प्रभावित व्यापारियों से मिलने पहुंचे तहसीलदार एवं नगर परिषद अध्यक्ष पति


MIHONA✍🏻RAMSANKAR SHARMA

मिहोना/भिंड
            मिहोना थाना क्षेत्र अंतर्गत मिहोना कस्वे की सब्ज़ी मंडी में कल देर रात आगजनी की घटना घटित हो गई  जिसमें 5 दुकानें जलकर  राख हो गई मिली जानकारी के अनुसार रात्रि करीब 1:00 बजे  किसी अज्ञात कारण के चलते  दुकानों में आग लग गई आग की लपटें इतनी तेज थी की एक-एक कर 5 दुकाने जलकर खाक हो गए जिसमें 2 दुकानें थौक वाकि 03 फुटकर सव्जी विक्रेताओं की बताई गई

मौके पर पहुँची नगर परिषद की फायर बिग्रेड रास्ता संक्रिण होने के चलते घटना स्थल तक नही पहुच पाने के कारण नजदीक चतुर्वेदी धर्मशाला के पानी के टेंकर से ग्रामीणों ने आग पर क़ाबू पाया

जब व्यापारियों द्वारा घटना की जानकारी सुबह तहसीलदार प्रदीप मिश्रा एवं  मिहोना नगर परिषद अध्यक्ष पति शिवमोहन सिंह को मिली वह मौके पर पहुंचे जहां उपस्थित ग्रामीण बोले मिहोना हल्के पर पदस्थ पटवारी अपने हल्के में ना रहते हुए अपना पूरा काम अपने भिंड निवास से मौका मुआयना करते है पटवारी किशुपाल गुप्ता घटना स्थल पर शुवह 8 बजे तक भी नही पहुचे, सभी  दुकानदार पटवारी आर. आई. का आने का इंतजार करते रहे

आग लगने से व्यापारियों का हुआ नुकसान-

सब्जी मंडी में हुई घटना से प्रभावित हुए व्यापारी मै  लाच्छी पुत्र शंकर कुशवाहा ,महेंद्र पुत्र कमलेश कुशवाह, रामकिशोर पुत्र रघुवीर ,भूरे पुत्र ऊंचे कुशवाह ,गोपी पुत्र श्यामलाल कुशवाह का लगभग ₹500000 का नुकसान हुआ है

Comments

Popular posts from this blog

विधिवत जवारा विसर्जन के बाद चैत्र नवरात्रि पर्व समाप्त

कभी भिंड जिले की शान हुआ करते थे यह त्रिदेव

मुरैना-तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने महिला को मारी गोली