भिंड ₹35000 के इनामी 7 आरोपी गिरफ्तार
थानाप्रभारी देहात उदयभान सिंह यादव की कार्रवाई ₹35000 के इनामी सात आरोपी गिरफ्तार
Gourav Sharma✍
9926017009
7000367441
भिण्ड। भिंड पुलिस अधीक्षक प्रशान्त खरे के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत थानाप्रभारी देहात उदयभान सिंह यादव को 35 हजार रूपये के फरार सात इनामी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई हैं। विदित रहे कि थानाप्रभारी देहात को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम डूड़न का पुरा मुरलीपुरा तिराहे पर फरार इनामी आरोपियों के आने की खबर हैं।
थानाप्रभारी तत्काल उपलब्ध पुलिस बल के साथ में मौके पर पहुंचे और उक्त इनामी आरोपियों को चारो ओर से घेरकर पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने जब उनका नाम और पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम सोबरन सिंह यादव पुत्र रामेश्वर सिंह यादव, कल्लू उर्फ सर्वेश पुत्र रामेश्वर सिंह यादव, विनोद सिंह पुत्र चेतराम सिंह यादव, प्रमोद सिंह पुत्र चेतराम सिंह यादव, टिंकू उर्फ संतोष पुत्र चेतराम सिंह यादव, कल्ली उर्फ दुर्गेश पुत्र विनोद सिंह यादव, रामवरन पुत्र तिलक सिंह
यादव निवासीगण ग्राम डूड़न का पुरा का होना बताया जो देहात थाने के अ.क्र. 170/16 धारा 307, 147, 148, 149, 336 आईपीसी में फरार चल रहे थे। उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक भिण्ड की ओर से क्रमशः पांच-पांच हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
27 मार्च 016 को दर्ज हुई थी FIR
थानाप्रभारी देहात उदयभान सिंह यादव के मुताबिक दिनांक 27 मार्च 016 को फरियादिया श्रीमती केशाबाई पत्नी लायक सिंह यादव निवासी ग्राम डूडन का पुरा थाना देहात जिला भिण्ड ने रिपोर्ट घायलावस्था में लिखाई कि मैं अपनी गाय को पानी पिला रहीं थी, तभी सोबरन माऊजर लेकर और कल्लू 12 बोर बंदूक लेकर आए तथा विनोद, प्रमोद, टिन्कू, कल्ली रामबरन लाठियां लेकर आए और झगड़ा करने लगे। सोबरन ने माऊजर से फायर किए और कल्लू ने 12 बोर बंदूक से फायर किए जो मेरे पेट में लगी। फरियादिया कि रिपोर्ट पर से धारा 307, 147, 148, 149, 336 आईपीसी का मामला कायम कर विवेचना में लिया गया था। आरोपी घटना दिनांक से सभी आरोपीगण फरार थे व आरोपियों पर पांच-पांच हजार रूपये का इनाम घोषित था।
इनकी रही है अहम भूमिका
आरोपियों को गिरफ्तार करने में टीआई उदयभान सिंह यादव, एएसआई जानकी प्रसाद, एसआई रतना जैन, एसआई बन्दना शाक्य, प्रधान आरक्षकों में महावीर शर्मा, रामनरेश, वीरेन्द्र गुर्जर, सुरेन्द्र सिंह आरक्षकों में जितेन्द्र, सतेन्द्र, भूपेन्द्र, आरक्षक अनिल जाट तथा एएसआई मातादीन, रघुवीर, आरक्षक रमेश, अरविंद अनूप यादव की सराहनीय भूमिका रहीं है।
Comments
Post a Comment