चिंतित किसान के चेहरे पर मुस्कुराहट लाए भिंड विधायक

 शयोपुर रुका था नहर का पानी, मंत्री ने जताई नाराजगी तो हुई सप्लाई

- भिण्ड विधायक ने किए प्रयास, टेल एण्ड तक पहुंचा पानी
भिण्ड 18 नवंबर। खेतों में सूखती सरसों और चने की फसल से चिंतित किसान नहर में पानी आने की आस लगाए बैठा था, लेकिन पिलौआ डैम से आने वाला पानी श्योपुर जिले से आगे नही आ रहा था। अन्नदाता की इस समस्या को लेकर भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने जलसंसाधन मंत्री से चर्चा की, जिसके बाद निर्देश मिलने पर नहर में पानी छोड़ा गया।
नहर में पानी न आने से अंचल की फसल सूखने की कगार पर है। भिण्ड क्षेत्र के किसानों की इस समस्या को लेकर विधायक नरेन्द्र सिंह ने बीते दिनों भोपाल में जल संसाधन मंत्री नरोत्तम मिश्रा से चर्चा कर श्योपुर में रुके नहर के पानी को आगे पहुंचाने की बात रखी। जिस पर मंत्री ने विभागीय अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए टेल एण्ड तक पानी पहुंचाने के लिए निर्देश दिए। जिसके बाद शनिवार को राजस्थान से आकर पिलौआ डैम तक रुका पानी नहर में छोड़ा गया। ज्ञात हो कि श्योपुर क्षेत्र में यमुना कछार परियोजना अधिकारियों की लापरवाही के चलते नहर का पानी रुका हुआ था। जिसे स्थानीय किसान सिंचाई करने के बाद बर्बाद कर रहे थे। विधायक नरेन्द्र सिंह ने बताया कि मंत्री के निर्देश के बाद हकरत में आए अधिकारियों ने शनिवार देर शाम नहर में पानी छोड़ा।
नहर का पानी गोहद में बर्बाद:
उल्लेखनीय है कि उक्त नहर से गोहद के किसानों द्वारा भी व्यापाक पैमाने पर सिंचाई के लिए पानी लिया जा रहा था। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते सिंचाई के बाद नहरों के चैनल गेट खुले रहने के कारण यह पानी बर्बाद हो रहा था। भिण्ड में टेण्ड एण्ड तक पानी पहुंचाने के लिए विधायक नरेन्द्र सिंह स्वयं एसडीओ जल संसाधन एलपी शर्मा के साथ यहां निरीक्षण किया और खुले पड़े चैनल गेट बंद कराते हुए उन्हें बैल्ड कराया। इस दौरान श्री कुशवाह ने उपस्थित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए नहर में पानी की बर्बादी को रोकने के लिए नहर की मॉनीटरिंग करने की बात कही।
खिल उठे अन्नदाता के चेहरे:
सूखती सरसों की फसल को लेकर चिंतित किसान को नहर में पानी आने की सूचना मिलते ही उनके चेहरे खिल उठे। यहां ऊमरी सर्किल के सरसई और सगरा गांव तक पानी पहुुंचने के बाद किसानों से पलेवा करना आरंभ कर दिया है। जिसके बाद सूखने की कगार पर पहुंची फसल को पानी मिलने से संकट से जूझ रहे किसान को राहत मिली। 

Comments

Popular posts from this blog

विधिवत जवारा विसर्जन के बाद चैत्र नवरात्रि पर्व समाप्त

कभी भिंड जिले की शान हुआ करते थे यह त्रिदेव

मुरैना-तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने महिला को मारी गोली