संजीव चौधरी संवाददाता आलमपुर

सिंधु चंबल सेंचुरी न्यूज़
*आलमपुर में जगह जगह हुई रतनगढ़ माता के भक्तों की सेवा*
*नगरपरिषद व पुलिस ने संभाली व्यवस्था*
संजीव चौधरी संवाददाता आलमपुर
आलमपुर -भाईदौज के अवसर पर माता रतनगढ़ धाम पर लगने वाले मेले में कस्बे से गुजरने वाले श्रद्धालुओं के लिये कस्बेवासियों द्वारा जगह जगह भण्डारे व चाय, नाश्ता, पानी की व्यवस्था की गई। शुक्रबार दोपहर से लेकर कल देर रात मुख्य मार्ग पर लोगों का काफिला निकलता रहा। आलमपुर से होकर दबोह, लहार, भाण्डेर, समथर, उरई, कोंच , जालौन, कानपुर, झांसी आदि जगह के श्रद्धालुओं को मुख्य मार्ग ओर मण्डी प्रागण्ड, केदारनाथ महादेव मंदिर पर भण्डारे की व्यबस्था कस्बेवासियों द्वारा की गई। अध्यापक संघ द्वारा सुबह से लेकर दोपहर तक नाश्ता कराया गया। महते तिराहा, कालेज तिराहा व छत्रीबाग पर रातभर चाय भक्तों को पिलाई गई। इसके अलावा सनातन हिंदू बाहिनी के सदस्यों द्वारा देभई चौराहे पर चिकित्सा शिविर लगाकर भक्तों की सेवा की गई।

*नगर परिषद ने संभाली सफाई व्यवस्था, पुलिस ने किया यातायात कन्ट्रोल-*
आलमपुर नगर परिषद द्वारा सड़क मार्ग पर सफाई के अलावा पेयजल व्यवस्था संभाली गई। तथा आलमपुर पुलिस थाने में पदस्थ वरिष्ठ उपनिरीक्षक व्ही. एन. मिश्रा द्वारा दिनरात यातायात पर नजर रखी गई। और उनके नेतृत्व में पुलिस पूरी मुस्तैद नजर आई।


Comments

Popular posts from this blog

विधिवत जवारा विसर्जन के बाद चैत्र नवरात्रि पर्व समाप्त

कभी भिंड जिले की शान हुआ करते थे यह त्रिदेव

मुरैना-तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने महिला को मारी गोली