कल बनेगा ब्लैक डे - आनंद कुमार
भिंड ब्यूरो-
बच्चों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा देना यही वह मान उद्देश्य है जो सभी प्राइवेट स्कूलों की शिक्षा को प्रेरित करता है शासन या सरकार से कोई भी वित्तीय सहायता न लेते हुए छोटे बड़े मझोले हर तरह के प्राइवेट स्कूल अपने-अपने सीमित संसाधनों मैं बच्चों को गुणात्मक शिक्षा देने में अग्रसर है हाल के दिनों में गुरुग्राम में हुई एक बच्चे की नृशंस हत्या और रोजमर्रा के दिनों में हो रही अन्य घटनाएं शर्मनाक और निंदनीय है लेकिन शासन और सरकार यह मानने को तैयार नहीं है कि इसके पीछे मूल क्या कारण है नैतिक पतन असुरक्षा का माहौल उत्पन्न करने में सरकार एवं पुलिस तंत्र की अपनी विफलता है ऐसी तमाम घटनाओं में पूरे स्कूल प्रशासन को एकतरफा दोषी ठहराते हुए कार्यवाही की जाती है और स्कूल पर अव्यवहारिक नियम थोप दिए जाते हैं जैसे बसों में कैमरा लगाना स्टाफ का वेरिफिकेशन कराना हर छोटी बड़ी बात पर शिक्षक प्रिंसिपल को प्रताड़ित करना उन्हें जेल भेजने की धमकी देना इस प्रकार हम गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने के बजाय हमारा पूरा ध्यान रोज-रोज के अनावश्यक सरकारी निर्देशों की खानापूर्ति हीं लगा रहता है जहां भिंड जिले की बात की जाए हमारे प्राइवेट स्कूलों के पास जगह-जगह अनावश्यक तरीके से शराब का बेचा जाना मास का बेचना जाना शराब के ठेके बाद में हुए इसका भी कारण स्कूल की मान्यता रोकना आरटीई के नाम पर मान्यता को रोके रहना आरटीई फीस प्रति पूर्ति 2015 16 की पेंडिंग होना 2016 17 की r.t.e फीस प्रतिपूर्ति होना थी 2017 में जिसका अभी तक पूर्ति ना होना एक बड़ी नियमों की विसंगति है इन्हीं तमाम कारणों के चलते देशभर में प्राइवेट स्कूलों में 12 अक्टूबर को काला दिवस यानी ब्लैक डे बनाया जाएगा उस दिन सभी संचालक शिक्षक शिक्षिकाएं काली पट्टियां बांधकर विरोध करेंगे और इस विरोध प्रदर्शन को सफल बनाएं इसकी जानकारी सोसाइटी फॉर प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर संघ के जिला अध्यक्ष आनंद कुमार ने दि
Comments
Post a Comment