संजीव चौधरी संवाददाता
*आंगनवाड़ी से मिलने वाली सुविधाओं से वार्डवासी वंचित*
*वार्डवासी बोले नही मिलता रोजाना खाना*
💥दबोह-
एक ओर जहां मध्यप्रदेश सरकार हितग्राहियो को दिए जाने बाली मूलभूत सुविधायों को बेहतरीन बता रही हैं वहीं दूसरी ओर भिंड जिले के अंतिम छोर पर बसे नगर दबोह में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मनमानी के चलते लोगो को कोई सुविधाये नही दी जा रही है मामला नगर दबोह के वार्ड नम्बर 14 का है जिसमें वार्डवासियों को रोजाना स्वसहायता समूह के द्वारा आंगनबाड़ी पर आने वाला खाना वार्डवासियों के पास नही पहुँच रहा है और न ही आंगनबाड़ी के द्वारा गर्भवती महिलाओं को सुविधाएं दी जा रही है,साथ ही 15 अगस्त के दिन भी सभी आंगनवाड़ियों पर विशेष भोजन भेजा गया था जिसमे से आधा भोजन ही लोगो मे बांटा गया सूत्रों की माने तो आंगनबाड़ी पर पहुंचने वाला खाना हितग्राहियो की जगह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के घर के नवीन निर्माण कार्य के लिए लगे मजदूरो को खिलाया जाता है,इसी के साथ मामला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ कार्यरत सहायका की भी लापरवाही सामने आई जिसमे सहायका द्वारा बताया गया कि वह 7 दिन की के अवकाश पर थी परंतु उपस्तिथि रजिस्टर तो कुछ अलग ही बया कर रहा था रजिस्टर के दौरान सहायका माह अगस्त में पूरे 16 दिन अनुपस्तिथि रही,साथ ही जानकारी के अनुसार माने तो आंगनबाड़ी सहायका लगभग 25 दिन से दबोह में नही थी,साथ ही आंगनबाड़ी की ओर से बच्चो को रोजाना मिलने वाले खाने को लेकर स्वसहायता समूह की संचालक सीमा चौरसिया का कहना है कि नगर की सभी अंगनबाड़ीयो पर रोजाना मैन्यू के अनुसार खाना भेजा जाता है साथ ही उन्होंने बताया कि 15 अगस्त के दिन आंगनबाड़ियों पर विशेष भोजन वव मिठाई भेजी गई थी जिसमे सब्जी-पूड़ी-बूंदी भेजी गई थी परन्तु इन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ पर कोई कार्यवाही भी तो नही होती है क्यों कि सूत्रों की माने तो इन सभी कार्यकर्ताओ पर सुपरवाइजर महोदया की कृपा जो बरस रही है ।
*वार्डवासी बोले नही मिलता रोजाना खाना*
💥दबोह-
एक ओर जहां मध्यप्रदेश सरकार हितग्राहियो को दिए जाने बाली मूलभूत सुविधायों को बेहतरीन बता रही हैं वहीं दूसरी ओर भिंड जिले के अंतिम छोर पर बसे नगर दबोह में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मनमानी के चलते लोगो को कोई सुविधाये नही दी जा रही है मामला नगर दबोह के वार्ड नम्बर 14 का है जिसमें वार्डवासियों को रोजाना स्वसहायता समूह के द्वारा आंगनबाड़ी पर आने वाला खाना वार्डवासियों के पास नही पहुँच रहा है और न ही आंगनबाड़ी के द्वारा गर्भवती महिलाओं को सुविधाएं दी जा रही है,साथ ही 15 अगस्त के दिन भी सभी आंगनवाड़ियों पर विशेष भोजन भेजा गया था जिसमे से आधा भोजन ही लोगो मे बांटा गया सूत्रों की माने तो आंगनबाड़ी पर पहुंचने वाला खाना हितग्राहियो की जगह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के घर के नवीन निर्माण कार्य के लिए लगे मजदूरो को खिलाया जाता है,इसी के साथ मामला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ कार्यरत सहायका की भी लापरवाही सामने आई जिसमे सहायका द्वारा बताया गया कि वह 7 दिन की के अवकाश पर थी परंतु उपस्तिथि रजिस्टर तो कुछ अलग ही बया कर रहा था रजिस्टर के दौरान सहायका माह अगस्त में पूरे 16 दिन अनुपस्तिथि रही,साथ ही जानकारी के अनुसार माने तो आंगनबाड़ी सहायका लगभग 25 दिन से दबोह में नही थी,साथ ही आंगनबाड़ी की ओर से बच्चो को रोजाना मिलने वाले खाने को लेकर स्वसहायता समूह की संचालक सीमा चौरसिया का कहना है कि नगर की सभी अंगनबाड़ीयो पर रोजाना मैन्यू के अनुसार खाना भेजा जाता है साथ ही उन्होंने बताया कि 15 अगस्त के दिन आंगनबाड़ियों पर विशेष भोजन वव मिठाई भेजी गई थी जिसमे सब्जी-पूड़ी-बूंदी भेजी गई थी परन्तु इन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ पर कोई कार्यवाही भी तो नही होती है क्यों कि सूत्रों की माने तो इन सभी कार्यकर्ताओ पर सुपरवाइजर महोदया की कृपा जो बरस रही है ।
Comments
Post a Comment