Posts

Showing posts from August, 2017

संजीव चौधरी संवाददाता

Image
*भिंड बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन 2 सितम्बर* ⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡ *डॉ विनोद तिवारी ने किया क्षेत्र में सम्पर्क* ⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡ भिंड-बहुजन समाज पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन 2 सितंबर को भिंड में आयोजित किया जा रहा है जिसमे मप्र बसपा के प्रभारी राज्यसभा सांसद डॉ अशोक सिद्धार्थ बतौर मुख्यातिथि उपस्तिथ रहेंगे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लहार बसपा के वरिष्ठ नेता डॉ विनोद तिवारी, जेपी सर, महाराज सिंह दौहरे, शिवचरण कुशवाह,मातादीन पटवारी, सुरेश बौद्ध, नरेश धौलपुरिया, सुरेश डडुआ,रमेश फौजी आदि  के साथ दबोह क्षेत्र के ग्रामीनअंचल का दौरा किया

संजीव चौधरी संवाददाता

*आंगनवाड़ी से मिलने वाली सुविधाओं से वार्डवासी वंचित* *वार्डवासी बोले नही मिलता रोजाना खाना* 💥दबोह-        एक ओर जहां मध्यप्रदेश सरकार हितग्राहियो को दिए जाने बाली मूलभूत सुविधायों को बेहतरीन बता रही हैं वहीं दूसरी ओर भिंड जिले के अंतिम छोर पर बसे नगर दबोह में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मनमानी के चलते लोगो को कोई सुविधाये नही दी जा रही है मामला नगर दबोह के वार्ड नम्बर 14 का है जिसमें वार्डवासियों को रोजाना स्वसहायता समूह के द्वारा आंगनबाड़ी पर आने वाला खाना वार्डवासियों के पास नही पहुँच रहा है और न ही आंगनबाड़ी के द्वारा गर्भवती महिलाओं को सुविधाएं दी जा रही है,साथ ही 15 अगस्त के दिन भी सभी आंगनवाड़ियों पर विशेष भोजन भेजा गया था जिसमे से आधा भोजन ही लोगो मे बांटा गया सूत्रों की माने तो आंगनबाड़ी पर पहुंचने वाला खाना हितग्राहियो की जगह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के घर के नवीन निर्माण कार्य के लिए लगे मजदूरो को खिलाया जाता है,इसी के साथ मामला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ कार्यरत सहायका की भी लापरवाही सामने आई जिसमे सहायका द्वारा बताया गया कि वह 7 दिन की के अवकाश पर थी परंतु उपस...

संजीव चौधरी संवाददाता दबोह आलमपुर

Image
भारतीय जनता पार्टी लहार की कार्यकारिणी संपन्न हुई राधेश्याम गार्डन में आयोजित बैठक में उपस्थित सभी कार्य समिति के सदस्यों ने कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की इस में ग्राम केंद्रों के प्रभारी तथा बुध केंद्रों पर कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया साथ ही आगामी कार्यक्रम 25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती को  प्रत्येक ग्राम केंद्र पर बनाने का लक्ष्य तय किया गया लक्ष्य किया गया और उस वक्त वह उसमें बैठक में जिले के प्रभारी सुरेंद्र सिंह जी मानगढ़ उपस्थित हुए तथा विधानसभा के पूर्णकालिक लाखन सिंह राणा पार्टी के मंडल अध्यक्ष नदराम जी बघेल और कई वरिष्ठ कार्यकर्ता कर अपना युवा नेता योगेंद्र सिंह पप्पू चाचा गुडडू ठेकेदार अखिलेश संजू चौहान जबर सिंह कुशवाहा लाहार शुक्ला टुंडे दद्दा रामकुमार ढूंढा जनवे सिंह यादव रमेश यादव सरपंच जेतपुरा मनीष दीक्षित सारे मोर्चा प्रकोष्ठों के अध्यक्षों का श्रीफल देकर स्वागत किया गया किसान मोर्चा के लाल बहादुर सिंह जी राजावत मानवेंद्र सिंह जी गोरब प्रवेश यादव जेतपुरा पिछला मोर्चा नारायणदास बघेल पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष कार्यक्रम का संचालन मनोज शास्त्री ...

विद्युत विभाग की लापरवाही 30 गांव की आमजन परेशान

गिर्राज कटारे संवाददाता मेहगांव बिध्दुत मंडल गहरी नींद में मेहगांव में गाता फीडर के अन्तर्गत आए तीस गांव में बिजली आज दो दिन से आँख मिचोनी खेल रही है कल सुवह से साम 9 बजे तक नहीं आई बिजली आज सुबह से भी नही आई बिजली कर्मचारी व अधिकारियों को पता होने के बाद भी नही आती बिजली कंपनी के ओपरेटर और अधिकारियों की  लापरवाही के कारण से बिजली रहती है विभाग के कर्मचारी के संतुस्ट जवाब नहीं देते ना ही फोन उठाते हैं

संजीव चौधरी संवाददाता दबोह आलमपुर

Image
संंतोष गोस्वामी बने आलमपुर महा विद्यालय के जनभागीदारी के अध्यछ                     आलमपुर🖍 डॉ संतोष गोस्वामी को आलमपुर महा बिद्यालय का जनभागीदारी का अध्यछ बनने पर नगर बसियो ने खुशिया जाहिर की क्यों कि डॉक्टर साहब एक सरल सामाजिक शुभाब  व्यक्ति    हे । सभी को आशाएं हे। कि डॉ साहब के बनने से कॉलेज की व्यबस्थाये सुधर जाये गी क्यों कि प्रचार्य से लेकर क्लर्क समय पर कॉलेज नही आते बो सभी समय पर कॉलेज पहुचेंगे  तथा अभी क्लासें नही लगती थी बो भी लगेगी जो छात्र कॉलेज नही आयेगे उन्हें नोटिस दिया जायेगा इससे पहले डॉक्टर साहब सरस्वती शिशु मंदिर आलमपुर के प्रबंधन समिति के अध्यछ  रहे ।और उनका कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा।

संजीव चौधरी संवाददाता दमोह आलमपुर

Image
*आलमपुर सहकारी संस्था के संचालक मण्डल सदस्य कलेक्टर से मिले* दबोह-आज आलमपुर सहकारी संस्था के संचालक सदस्यो ने भिंड कलेक्टर इलैया राजा टी से भेंट कर अपनी समस्या बताई प्राप्त जानकारी के अनुसार आलमपुर सहकारी संस्था के अधयक्ष का निधन हो गया था जिसके चलते डी आर ने उपाधयक्ष को चार्ज के लिए आदेश किया था जिसके विरोध में सहकारी संस्था के संचालक मंडल सदस्यो ने अपना विरोध दर्ज करते हुए आपत्ति जताई जिसमे से अजीत दुबे,राजेश सिंह कौरव,अंतराम कौरव,हरमुख कुशवाह,रामसेवक अहिरवार(उपाध्यक्ष),रामकली झा आदि लोगो ने भिंड कलेक्टर से मुलाकात की जिसके सम्बन्ध में भिंड कलेक्टर ने उन्हें सात दिवस का आस्वाशन दिया...

गिरिराज कटारे संवाददाता मेहगांव

Image
गोरमी में क्षत्रिय  समाज ने नसा और जुआ के खिलाफ जंग छेडी रबिबार को  अध्यक्ष  के पी सिंह भदौरिया  की मौजूदगी में हजारों लोगों ने संत समाज के बीच27 अगस्त को सुनारपुरा शासकीय बिध्यलय परिसर में हुआ भदौरिया ने सभा को संबोदित करते हुए कहा कि शराब जुआ ने  समाज के कई परिजनों को बर्बादी की कगार पर पहुंचा दिया है इससे केबल आर्थिक नुकसान तो हुआ ही है साथ ही सारीरिक क्षति भी हो रही है क्षत्रिय महा सभा के अध्यक्ष गोपाल सिंह भदौरिया ने कहा कि नशे की गिरफ़्त मे सबसे ज्यादा युवा आज हजारों की संख्या में बद्लाब का संकेत है