संजीव चौधरी संवाददाता

*भिंड बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन 2 सितम्बर* ⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡ *डॉ विनोद तिवारी ने किया क्षेत्र में सम्पर्क* ⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡ भिंड-बहुजन समाज पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन 2 सितंबर को भिंड में आयोजित किया जा रहा है जिसमे मप्र बसपा के प्रभारी राज्यसभा सांसद डॉ अशोक सिद्धार्थ बतौर मुख्यातिथि उपस्तिथ रहेंगे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लहार बसपा के वरिष्ठ नेता डॉ विनोद तिवारी, जेपी सर, महाराज सिंह दौहरे, शिवचरण कुशवाह,मातादीन पटवारी, सुरेश बौद्ध, नरेश धौलपुरिया, सुरेश डडुआ,रमेश फौजी आदि के साथ दबोह क्षेत्र के ग्रामीनअंचल का दौरा किया