संजीव चौधरी संवाददाता दबोह आलमपुर
भारतीय जनता पार्टी लहार की कार्यकारिणी संपन्न हुई राधेश्याम गार्डन में आयोजित बैठक में उपस्थित सभी कार्य समिति के सदस्यों ने कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की इस में ग्राम केंद्रों के प्रभारी तथा बुध केंद्रों पर कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया साथ ही आगामी कार्यक्रम 25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती को प्रत्येक ग्राम केंद्र पर बनाने का लक्ष्य तय किया गया लक्ष्य किया गया और उस वक्त वह उसमें बैठक में जिले के प्रभारी सुरेंद्र सिंह जी मानगढ़ उपस्थित हुए तथा विधानसभा के पूर्णकालिक लाखन सिंह राणा पार्टी के मंडल अध्यक्ष नदराम जी बघेल और कई वरिष्ठ कार्यकर्ता कर अपना युवा नेता योगेंद्र सिंह पप्पू चाचा गुडडू ठेकेदार अखिलेश संजू चौहान जबर सिंह कुशवाहा लाहार शुक्ला टुंडे दद्दा रामकुमार ढूंढा जनवे सिंह यादव रमेश यादव सरपंच जेतपुरा मनीष दीक्षित सारे मोर्चा प्रकोष्ठों के अध्यक्षों का श्रीफल देकर स्वागत किया गया किसान मोर्चा के लाल बहादुर सिंह जी राजावत मानवेंद्र सिंह जी गोरब प्रवेश यादव जेतपुरा पिछला मोर्चा नारायणदास बघेल पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष कार्यक्रम का संचालन मनोज शास्त्री जी ने किया व्यक्त लाल बहादुर सिंह राजावत ने किया
Comments
Post a Comment