गिरिराज कटारे संवाददाता मेहगांव

गोरमी में क्षत्रिय  समाज ने नसा और जुआ के खिलाफ जंग छेडी रबिबार को  अध्यक्ष  के पी सिंह भदौरिया  की मौजूदगी में हजारों लोगों ने संत समाज के बीच27 अगस्त को सुनारपुरा शासकीय बिध्यलय परिसर में हुआ भदौरिया ने सभा को संबोदित करते हुए कहा कि शराब जुआ ने  समाज के कई परिजनों को बर्बादी की कगार पर पहुंचा दिया है इससे केबल आर्थिक नुकसान तो हुआ ही है साथ ही सारीरिक क्षति भी हो रही है क्षत्रिय महा सभा के अध्यक्ष गोपाल सिंह भदौरिया ने कहा कि नशे की गिरफ़्त मे सबसे ज्यादा युवा आज हजारों की संख्या में बद्लाब का संकेत है

Comments

Popular posts from this blog

मुरैना-तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने महिला को मारी गोली

विधिवत जवारा विसर्जन के बाद चैत्र नवरात्रि पर्व समाप्त

संजीव चौधरी संवाददाता दबोह आलमपुर