रौन क्षेत्र में हुआ दंगल का भव्य आयोजन
*💥रौन क्षेत्र के मोनी महाराज की बगिया पर हुआ दंगल का आयोजन*
*💥दंगल का लुफ्त उठाने भारी मात्रा में उमड़ा जनसैलाब*
✨✨✨✨✨✨✨✨✨
* रौन संवाददाता 💥Vijay Sharma✒*
✨✨✨✨✨✨✨✨✨
*सिंधचंबल सेंचुरी न्यूज़*
✨✨✨✨✨✨✨✨✨
भिंड/ रौन
भिंड जिले के रौंन तहसील अंतर्गत हुआ भव्य दंगल का आयोजन जिसमें दूर दराज से आए पहलवानों की कुस्ती देखने को मिली पहलवानों के विभिन्न प्रकार के दाव देखने को मिले किसी पहलवान ने घोड़ा पछाड़ लगाया तो किसी ने धोबी पटका चलाया , प्रथम कुश्ती का इनाम 100 रुपए रखा गया जबकि अंतिम कुश्ती का इनाम ग्यारह हजार रहा राघवेंद्र सिंह पहलवान बघावली जिला दतिया म. प्र., एवं राजीव पहलवान मेरठ उ.प्र. के वीच हुई जिसकी अंतिम निर्डय न होने पर छूटी कुस्ती इतनी भीशड़ रही जिसका कोई नतीजा नही निकला कुस्ती की राशि 11,000 रुपए का इनाम महादेव सरपंच इंदुरखी द्वारा दिया गया
रौंन दंगल के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मेहगांव राकेश शुक्ला ,वर्तमान विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी रहे ओ.पी.एस. भदोरिया,रहे विशिष्ट अथिति सरपंच लाखन,सरपंच गोरई, महादेव सिंह सरपंच इंदुरखी ,दीपू शर्मा बिरखड़ी मौजूद रहे,
उक्त दंगल में संत रंजीत नन्द शास्त्री राजकुमार बाबा मौजूद रहे, दंगल कमेटी के युवा कार्यकर्ता विजय त्यागी ने बताया उक्त दंगल 70 वर्षों से लगाया जा रहा है जिसे हम सभी के सहयोग से आगे तक चलाए जाने की योजना बनाई गई है
*💥दंगल का लुफ्त उठाने भारी मात्रा में उमड़ा जनसैलाब*
✨✨✨✨✨✨✨✨✨
* रौन संवाददाता 💥Vijay Sharma✒*
✨✨✨✨✨✨✨✨✨
*सिंधचंबल सेंचुरी न्यूज़*
✨✨✨✨✨✨✨✨✨
भिंड/ रौन
भिंड जिले के रौंन तहसील अंतर्गत हुआ भव्य दंगल का आयोजन जिसमें दूर दराज से आए पहलवानों की कुस्ती देखने को मिली पहलवानों के विभिन्न प्रकार के दाव देखने को मिले किसी पहलवान ने घोड़ा पछाड़ लगाया तो किसी ने धोबी पटका चलाया , प्रथम कुश्ती का इनाम 100 रुपए रखा गया जबकि अंतिम कुश्ती का इनाम ग्यारह हजार रहा राघवेंद्र सिंह पहलवान बघावली जिला दतिया म. प्र., एवं राजीव पहलवान मेरठ उ.प्र. के वीच हुई जिसकी अंतिम निर्डय न होने पर छूटी कुस्ती इतनी भीशड़ रही जिसका कोई नतीजा नही निकला कुस्ती की राशि 11,000 रुपए का इनाम महादेव सरपंच इंदुरखी द्वारा दिया गया
रौंन दंगल के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मेहगांव राकेश शुक्ला ,वर्तमान विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी रहे ओ.पी.एस. भदोरिया,रहे विशिष्ट अथिति सरपंच लाखन,सरपंच गोरई, महादेव सिंह सरपंच इंदुरखी ,दीपू शर्मा बिरखड़ी मौजूद रहे,
उक्त दंगल में संत रंजीत नन्द शास्त्री राजकुमार बाबा मौजूद रहे, दंगल कमेटी के युवा कार्यकर्ता विजय त्यागी ने बताया उक्त दंगल 70 वर्षों से लगाया जा रहा है जिसे हम सभी के सहयोग से आगे तक चलाए जाने की योजना बनाई गई है
Very nice
ReplyDelete