जिलाधीश महोदय इलैया राजा टी ने किया जिले का विकास- एड. सौम्या
शिक्षित ब्यक्ति ही समाज को सही दिशा दे सकता है- सोम्या शर्मा
✨✨✨✨✨
भिंड ब्यूरो💥
सिंध 🖊चंबल सैंचुरी"न्यूज" 🗞
✨✨✨✨✨
शिक्षित ब्यक्ति ही समाज को सही दिशा दे सकता है शिक्षा में किसी की भी हिस्से दारी नही है यह बात समाज सेबिका एडबोकेट सोम्या शर्मा ने मेहगाँव बिधान सभा क्षेत्र के ग्राम लाडमपुरा में ग्रामीणों से चर्चा के दौरान कही है उन्होंने कहा है कि आज के समय में शिक्षा का बहुत बड़ा महत्व है उन्होंने गांव लाडमपुरा के ग्रामीणों से आव्हान किया कि आप लोग बेटों की अपेक्षा बेटियों की शिक्षा पर बिशेष ध्यान दे क्योकि बेटियां अगर पढ़ लिखकर आगे बढ़ेगी तो दो घरों का नाम रोशन करेंगी !
सोम्या शर्मा ने कहा है कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के शासन काल में ब्यापम कांड की बजह से पढ़ने बाले कई युबाओ का भबिष्य बर्बाद हो गया है कई युबाओ ने आत्म हत्या कर अपनी जीबन लीला समाप्त करली जिम्मेदार प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार है
उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि आप लोग बालिका को जरूर शिक्षित करें अगर घर की बालिका शिक्षित हो जायेगी तो पूरा समाज शिक्षित हो जायेगा गांव के स्कूल में अगर मास्टर पढ़ाने नही आते है तो गांव बाले इसकी शिकायत करें शिकायत करने से भी अगर समस्या का समाधान नही होता है तो आप मुझे अबगत कराये में स्वयं जिला धीश महोदय से शिक्षा के संबन्ध में चर्चा करने को तैयार हूँ एडबोकेट सोम्या शर्मा ने गांव लाडमपुरा में भिंड जिला कलेक्टर इलैया राजा टी की प्रशंसा करते कहा कि आदरणीय जिलाधीश महोदय की जबसे भिंड जिले में पद्स्थापना हुई है तबसे जिले का शिक्षा माफिया धरासायी हो गया है नकल पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध लग चुका है स्वाथ्य के क्षेत्र में जिले का अस्पताल प्रदेश में पहले नम्बर पर है यह सब जिला कलेक्टर की मेहनत का परिणाम है
गौरव शर्मा समूह संपादक
7000367441
✨✨✨✨✨
भिंड ब्यूरो💥
सिंध 🖊चंबल सैंचुरी"न्यूज" 🗞
✨✨✨✨✨
शिक्षित ब्यक्ति ही समाज को सही दिशा दे सकता है शिक्षा में किसी की भी हिस्से दारी नही है यह बात समाज सेबिका एडबोकेट सोम्या शर्मा ने मेहगाँव बिधान सभा क्षेत्र के ग्राम लाडमपुरा में ग्रामीणों से चर्चा के दौरान कही है उन्होंने कहा है कि आज के समय में शिक्षा का बहुत बड़ा महत्व है उन्होंने गांव लाडमपुरा के ग्रामीणों से आव्हान किया कि आप लोग बेटों की अपेक्षा बेटियों की शिक्षा पर बिशेष ध्यान दे क्योकि बेटियां अगर पढ़ लिखकर आगे बढ़ेगी तो दो घरों का नाम रोशन करेंगी !
सोम्या शर्मा ने कहा है कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के शासन काल में ब्यापम कांड की बजह से पढ़ने बाले कई युबाओ का भबिष्य बर्बाद हो गया है कई युबाओ ने आत्म हत्या कर अपनी जीबन लीला समाप्त करली जिम्मेदार प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार है
उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि आप लोग बालिका को जरूर शिक्षित करें अगर घर की बालिका शिक्षित हो जायेगी तो पूरा समाज शिक्षित हो जायेगा गांव के स्कूल में अगर मास्टर पढ़ाने नही आते है तो गांव बाले इसकी शिकायत करें शिकायत करने से भी अगर समस्या का समाधान नही होता है तो आप मुझे अबगत कराये में स्वयं जिला धीश महोदय से शिक्षा के संबन्ध में चर्चा करने को तैयार हूँ एडबोकेट सोम्या शर्मा ने गांव लाडमपुरा में भिंड जिला कलेक्टर इलैया राजा टी की प्रशंसा करते कहा कि आदरणीय जिलाधीश महोदय की जबसे भिंड जिले में पद्स्थापना हुई है तबसे जिले का शिक्षा माफिया धरासायी हो गया है नकल पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध लग चुका है स्वाथ्य के क्षेत्र में जिले का अस्पताल प्रदेश में पहले नम्बर पर है यह सब जिला कलेक्टर की मेहनत का परिणाम है
गौरव शर्मा समूह संपादक
7000367441
Comments
Post a Comment