Posts

Showing posts from November, 2017

आरोपियों में मचा हड़कंप थाना प्रभारी की तवा तोड़ कार्रवाई

Image
* रौन थाना पुलिस को मिली महत्वपूर्ण सफलता * ✨✨✨✨✨✨✨✨ *एस. डी. ओ. पी राजीव चतुर्वेदी की अगुबाई में  पकडे गए आरोपी* ✨✨✨✨✨✨✨✨✨ कल दिनांक १९.११.१७ को ग्राम बगियापुरा में हुई हत्या के सभी सातों आरोपियों को १२ घंटे के भीतर किया गिरफ्तार कल दिनांक १९.११.१७ को ग्राम बगियापुरा के फरियादी गजराज दोहरे ने रिपोर्ट की थी कि उसके पिता किशुनलाल की ग्राम के ही  लोकेन्द्र, राजाभैया ,जनक, सुनील,रनसिंह,रमेश,चरनसिंह ने मिलकर लाठी डंडों ले मारपीट कर हत्या कर दी है . इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हत्या का मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की ! सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई एस.डी.ओ.पी महोदय लहार मौके पर पधारे जिनके द्वारा प्रकरण के आरोपियों की धरपकड हेतु उचित मार्गदर्शन दिया और थाना प्रभारी रौन रामनरेश यादव ,थाना प्रभारी  मिहोना राघवेन्द्र सिंह तोमर ,थाना प्रभारी असवार रवि चौहान, थाना प्रभारी रावतपुरा वाल्मीकि चौबे , चौकी प्रभारी मछन्ड आर.के.भगत सहायक उप निरीक्षक राधेश्याम मिश्रा ,तासीर खान,देवेन्द्र जादौन रौन थाना केे नेतृत्व में टीमें गठित कर रात्रि में ही आरोपियों की ग...

चिंतित किसान के चेहरे पर मुस्कुराहट लाए भिंड विधायक

Image
 शयोपुर रुका था नहर का पानी, मंत्री ने जताई नाराजगी तो हुई सप्लाई - भिण्ड विधायक ने किए प्रयास, टेल एण्ड तक पहुंचा पानी भिण्ड 18 नवंबर। खेतों में सूखती सरसों और चने की फसल से चिंतित किसान नहर में पानी आने की आस लगाए बैठा था, लेकिन पिलौआ डैम से आने वाला पानी श्योपुर जिले से आगे नही आ रहा था। अन्नदाता की इस समस्या को लेकर भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने जलसंसाधन मंत्री से चर्चा की, जिसके बाद निर्देश मिलने पर नहर में पानी छोड़ा गया। नहर में पानी न आने से अंचल की फसल सूखने की कगार पर है। भिण्ड क्षेत्र के किसानों की इस समस्या को लेकर विधायक नरेन्द्र सिंह ने बीते दिनों भोपाल में जल संसाधन मंत्री नरोत्तम मिश्रा से चर्चा कर श्योपुर में रुके नहर के पानी को आगे पहुंचाने की बात रखी। जिस पर मंत्री ने विभागीय अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए टेल एण्ड तक पानी पहुंचाने के लिए निर्देश दिए। जिसके बाद शनिवार को राजस्थान से आकर पिलौआ डैम तक रुका पानी नहर में छोड़ा गया। ज्ञात हो कि श्योपुर क्षेत्र में यमुना कछार परियोजना अधिकारियों की लापरवाही के चलते नहर का पानी रुका हुआ था। जिसे स्थ...