Posts

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से

Image
INDIA VS AUSTRALIA CRICKET UPDATE राजेश नरवरिया।05/02/2023।         भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच टेस्ट सीरीज का 9 फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला नागुपर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडिय में होगा। इससे पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा किऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में टीम का फोकस क्षेत्ररक्षण खासकर स्लिप में कैचिंग पर होगा। अतीत में स्लिप में भारत का क्षेत्ररक्षण चिंता का विषय रहा है और द्रविड़ ने कहा कि टीम इसमें सुधार की कोशिश कर रही है। अजिंक्य रहाणे के ड्रॉप होने के बाद टीम इंडिया स्लिप फील्डिंग में जूझ रही है। बांग्लादेश दौरे पर विराट कोहली समेत टीम के कई खिलाड़ियों ने कैच छोड़े थे। राहुल द्रविड़ ने सोशल मीडिया पर शेयर किये गए बीसीसीआई के वीडियो में कहा, ‘हर कोई फिट है और टेस्ट टीम को फिर साथ में देखकर अच्छा लग रहा है। हमने पिछले कुछ महीने में सफेद गेंद से काफी क्रिकेट खेला है। इनमें कुछ खिलाड़ी सफेद गेंद के प्रारूप से टेस्ट खेलने आये हैं और नेटपर उन्हें अतिरिक्त अभ्यास करते देखकर अच्छ...

भिंड ग्राम अचलपुरा में अनाज ना मिलने पर किसान ने दे डाली कलेक्ट्रेट पर प्राण देने की धमकी

  ग्राम वासियों ने अचलपुरा खाद्य दुकान का किया घेराव बोले बीते कई माह से नहीं मिल रहा राशन विजय शर्मा संवाददाता रौन- राशन न मिलने से परेशान किसानों व ग्राम वासियों द्वारा आज अचलपुरा स्थित दुकान क्रमांक 1 प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था पर पहुंच कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। अनाज ना मिलने से ग्रामवासी कितना परेशान है इसका अंदाजा आप वीडियो से लगा सकते हैं वीडियो में एक वृद्ध किसान ने यह तक कह डाला कि अगर समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो वह कलेक्ट्रेट में जाकर अपनी जान दे देगा। मामला अचलपुरा स्थित शासकीय खाद्य दुकान क्रमांक एक मे जमकर हुए घोटाले का है ग्राम वासियों ने बताया कि उन्हें ना तो कोरोना काल में प्रधानमंत्री खाद्यान्न योजना का लाभ मिला और नाही किसी प्रकार का मुफ्त खाद्यान्न मिला। ग्राम वासियों ने बताया खाद्यान्न बांटने वाले कर्मचारी द्वारा 25 किलो की अनाज की पर्ची पर अनाज देते समय कांटे पर नमक के पैकेटों का भी तोल किया है जिसमें नमक के पैकेट का वजन भी उसी 25 किलो खाद्यान्न में शामिल कर दिया जाता है। खाद्यान्न ना मिलने से परेशान ग्राम वासियों ने आज अचलपुरा दुकान पर पहुंचे लहार ब्लॉक ...

शहर कांग्रेस 5 अगस्त को बिजली घर पर करेगी प्रदर्शन भिंड से श्याम सुंदर उपाध्याय की रिपोर्ट

Image
  शहर कांग्रेस 5 अगस्त को बिजली घर पर करेगी प्रदर्शन श्याम सुंदर उपाध्याय           भिंड/प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आहवान पर बिजली घर वाटर वक्स भिंड का विशाल घेराव एवं प्रदर्शन 5 अगस्त को दिन के 11:00 बजे शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ राधेश्याम शर्मा के नेतृत्व में होगा। यह जानकारी नगर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी ने दी इस कार्यक्रम में कांग्रेस के पदाधिकारियों सहित समस्त कांग्रेस की इकाई कांग्रेस सेवादल, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, किसान कांग्रेस, अनुसूचित जाति मोर्चा, विद्युत प्रकोष्ठ सहित अन्य मोर्चा संगठनों के अध्यक्ष सहित कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में उक्त प्रदर्शन में शामिल होकर विद्युत विभाग द्वारा आमजन को पहुंचाई जा रही असुविधाओं व समस्याओं को लेकर घेराव एवं प्रदर्शन करेंगे।

रौन- प्राइवेट कोचिंग संचालक जिला कलेक्टर के आदेशों की उड़ा रहे सरेआम धज्जियां

Image
विजय शर्मा  सिंध चंबल सेंचुरी न्यूज़ रौन                   भिंड/रौन- जिले मै SC-ST एक्ट को लेकर भारत बंद के दौरान जिला कलेक्टर आशीष कुमार  द्वारा जिले में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए 9 अगस्त 2018 को जिले की समस्त शासकीय एवं अशासकीय शालाओं को एवं सभी प्रकार की कोचिंग संस्थानों को निर्देश दिए गए थे एवं कोचिंग संस्थानों का पूर्ण रूप से अवकाश घोषित किया गया था लेकिन ऐसा नहीं हुआ रौन थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्य कंपटीशन कोचिंग क्लासेस में कलेक्टर के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ती नजर आई साथ ही धारा 144 का भरपूर उल्लंघन किया गया टीचर द्वारा अपने कोचिंग को यथावत हमेशा की तरह खोलकर एक ही स्थान पर कई छात्रों का हुजूम इकट्ठा किया गया ऐसे में एक बात तो साफ़ है प्राइवेट कोचिंग संचालकों पर कलेक्टर के आदेशों का कोई प्रभाव नहीं पड़ता साथ ही प्रशासन की लगाई गई धारा 144 क भी उनके लिए कोई महत्व नहीं है ज्ञात हो रौन थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्य कंपटीशन क्लासेज का संचालन किया जाता है जिस का संचालन जितेंद्र व अखिलेश द्वारा किया जाता हैl ...

सिंध चंबल सेंचुरी फास्ट ब्रेकिंग न्यूज़ रौन-

Image
विजय शर्मा  सिंध चंबल सेंचुरी न्यूज़ रौन 1-  भिंड. 10 हजार का इनामी गिरफ्तार। वर्ष 2017 से फरार चल रहा था आरोपी हनुमंत सिंह राजपूत निवासी मेहरा खुर्द। अपने लड़के के साथ मिल कर मानगढ़ में की थी कुल्हाड़ी से हत्या। एसपी की सूचना पर रौन टीआई रविन्द्र गुर्जर ने किया गिरफ्तार। 2- Vijay Roun: हनुमान चौकी और  महेंद्र गांव  के बीच में करंट लगने से 4 गायों की मौत करंट का तार इतना नीचे था की गाय निकलने पर एक को लगा उस से चिपकने के वजह से तीनों के साथ में करंट के वजह से दर्दनाक मौत हो गई

रौन थानाप्रभारी शैलेन्द्र भार्गव की कार्यवाहीं पांच हजार रूपये के फरार इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार

Image
रौन पुलिस ने पांच हजार रूपये के फरार इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक रूडोल्फ अल्वारेस के निर्देशन में शैलेंद्र भार्गव की बड़ी कार्रवाई विजय शर्मा संवाददाता रौन सिंधचंबल सेंचुरी न्यूज          भिण्ड।पुलिस अधीक्षक रूडोल्फ अल्वारेस के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत एसडीओपी लहार राजीव चतुर्वेदी के कुशल मार्गदर्शन में थानाप्रभारी रौन निरीक्षक शैलेन्द्र भार्गव को पांच हजार रूपये के फरार इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। विदित रहे कि थाना रौन के अ.क्र.117/18 धारा 435, 436 भादवि 3(2)(5) एससी, एसटी एक्ट में फरार आरोपी नारायण पुत्र भोपाली बौहरे जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक भिण्ड की ओर से पांच हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। आज दिनांक 25 जुलाई 018 को थानाप्रभारी रौन को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि थाना रौन का फरारी इनामी आरोपी नारायण पुत्र भोपाली बौहरे निवासी मछण्ड का विश्वारी तिराहे पर कहीं जाने के लिए खड़ा है। सूचना विश्वसनीय प्रतीत होने से पुलिस बल मुखबिर के बताए हुए स्थान पर पहुंचा तथा आरो...

रौन-ट्रैक्टरों से लगता है जाम आमजन परेशान

Image
ट्रैक्टरों की ओवर लोडिंग से लगता है जाम Vijay Sharma Roun ​ रौन थाना क्षेत्र में बाजार वाली सड़क पर प्रवेश करने वाले ओवरलोड ट्रैक्टर चालकों की बेढंगी चाल जाम का कारण है। बिना रोक टोक के अंदर प्रवेश करने वाले ट्रैक्टरों की वजह से अक्सर यातायात अवरुद्ध होता है। पुलिस ट्रैक्टर चालकों की मनमानी की अनदेखी कर रही है। इस कारण जाम आमजन के लिए नासूर बनता जा रहा है।रौन में यहां एक और  व्यापारी  सड़क के फुटपाथ पर  दुकान सजा लेते हैं  तो वहीं दूसरी ओर  रेत से  भरे ट्रैक्टरों के आवागमन से बाजार की सड़कों पर  जाम की स्थिति  बन जाती है  जिस कारण  काफी लोग  परेशान होते हैं यहां आश्चर्य की बात यह है के रेत से भरे ट्रैक्टर बाईपास ना होते हुए बाजार के अंदर से निकलते हैं और कई बार इनसे हादसे भी घटित हो जाते हैं लेकिन पुलिस प्रशासन इस ओर कार्रवाई करना तो दूर नज़र घुमा कर भी नहीं देखता