Posts

Showing posts from November, 2021

भिंड ग्राम अचलपुरा में अनाज ना मिलने पर किसान ने दे डाली कलेक्ट्रेट पर प्राण देने की धमकी

  ग्राम वासियों ने अचलपुरा खाद्य दुकान का किया घेराव बोले बीते कई माह से नहीं मिल रहा राशन विजय शर्मा संवाददाता रौन- राशन न मिलने से परेशान किसानों व ग्राम वासियों द्वारा आज अचलपुरा स्थित दुकान क्रमांक 1 प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था पर पहुंच कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। अनाज ना मिलने से ग्रामवासी कितना परेशान है इसका अंदाजा आप वीडियो से लगा सकते हैं वीडियो में एक वृद्ध किसान ने यह तक कह डाला कि अगर समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो वह कलेक्ट्रेट में जाकर अपनी जान दे देगा। मामला अचलपुरा स्थित शासकीय खाद्य दुकान क्रमांक एक मे जमकर हुए घोटाले का है ग्राम वासियों ने बताया कि उन्हें ना तो कोरोना काल में प्रधानमंत्री खाद्यान्न योजना का लाभ मिला और नाही किसी प्रकार का मुफ्त खाद्यान्न मिला। ग्राम वासियों ने बताया खाद्यान्न बांटने वाले कर्मचारी द्वारा 25 किलो की अनाज की पर्ची पर अनाज देते समय कांटे पर नमक के पैकेटों का भी तोल किया है जिसमें नमक के पैकेट का वजन भी उसी 25 किलो खाद्यान्न में शामिल कर दिया जाता है। खाद्यान्न ना मिलने से परेशान ग्राम वासियों ने आज अचलपुरा दुकान पर पहुंचे लहार ब्लॉक ...