Posts

Showing posts from June, 2018

रौन-ट्रैक्टरों से लगता है जाम आमजन परेशान

Image
ट्रैक्टरों की ओवर लोडिंग से लगता है जाम Vijay Sharma Roun ​ रौन थाना क्षेत्र में बाजार वाली सड़क पर प्रवेश करने वाले ओवरलोड ट्रैक्टर चालकों की बेढंगी चाल जाम का कारण है। बिना रोक टोक के अंदर प्रवेश करने वाले ट्रैक्टरों की वजह से अक्सर यातायात अवरुद्ध होता है। पुलिस ट्रैक्टर चालकों की मनमानी की अनदेखी कर रही है। इस कारण जाम आमजन के लिए नासूर बनता जा रहा है।रौन में यहां एक और  व्यापारी  सड़क के फुटपाथ पर  दुकान सजा लेते हैं  तो वहीं दूसरी ओर  रेत से  भरे ट्रैक्टरों के आवागमन से बाजार की सड़कों पर  जाम की स्थिति  बन जाती है  जिस कारण  काफी लोग  परेशान होते हैं यहां आश्चर्य की बात यह है के रेत से भरे ट्रैक्टर बाईपास ना होते हुए बाजार के अंदर से निकलते हैं और कई बार इनसे हादसे भी घटित हो जाते हैं लेकिन पुलिस प्रशासन इस ओर कार्रवाई करना तो दूर नज़र घुमा कर भी नहीं देखता

एक करोड़ की लागत से बनेगा शा. उ. कन्या वि. मिहोना

Image
*डॉ गोविन्द सिंह विधायक लहार के द्वारा शा.उ.कन्या वि.का किया  भूमि पूजन* *एक करोड़ की लागत से बनेगा शा. उ. कन्या वि. मिहोना* VIJAY SHARMA ROUN भिंड :- मिहोना आज 15जून को मिहोना में शा. उ. कन्या वि. का भूमि पूजन डॉ गोंविद  सिंह के द्वारा किया गया,कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित रहे  कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद की अध्यक्षा डॉ रेनू शिवमोहन सिंह के द्वारा की गई इस दौरान  बी.एस. सिकरवार deoभिंड, पी. एस. तोमर brc ,अरबिन्द्र मिश्रा beo, जितेंद्र सिंह प्राचार्य,व शिक्षा विभाग का समस्त स्टाफ मौजूद रहा एवं मंचासीन में शिवमोहन सिंह, लालजी सिंह, जयेन्द्र सिंह,मुन्ना लाल चौरसिया,गोपाल सिंह,बैजनाथ कुशवाह,रामकुमार सेतिया आदि मौजूद रहे

मिहोना-युवक की हत्या अहमदाबाद से राहूल का शव घर आते ही परिजन ने लगाए दोस्त पर हत्या का आरोप

Image
मिहोना - घर से घूमाने के लिए ले गये युवक की हत्या Vijay Sharma Roun मिहोना - घर से घूमाने के लिए ले गये युवक की हत्या, युवक राहुल की अहमदाबाद में हत्या,राहुल का दोस्त घूमाने के लिए ले गया था अहमदाबाद , अहमदाबाद से राहूल का शव घर आते ही परिजन ने लगाए दोस्त पर हत्या का आरोप, घटना अहमदाबाद की , रौन थाना क्षेत्र के बौनापुरा गांव का मामला ।