Posts

Showing posts from February, 2018

कभी भिंड जिले की शान हुआ करते थे यह त्रिदेव

Image
करेंगे प्रयास जिले में फिर बनेगी त्रिदेव की जोड़ी ✨✨✨✨✨✨✨✨✨ * सिंधचंबल सेंचुरी न्यूज़   कि विशेष प्रस्तुति आपकी कलम   💥 Davesh Dubey ✒* ✨✨✨✨✨✨✨✨✨ * सिंधचंबल सेंचुरी न्यूज़* ✨✨✨✨✨✨✨✨✨ भिंड         भिंड जिले में एक वक्त ऐसा भी था जब जिले में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की जोड़ी को त्रिदेव का खिताब दिया गया था वह जोड़ी वर्तमान कलेक्टर डॉ. Illaiya Raja T. जिला पंचायत सीओ प्रवीण सिंह एस पी श्री नवनीत भसीन जी की हुआ करती थी जिले में जब इन युवा अधिकारियों का प्रवेश एक साथ हुआ तो जिले के हाल कुछ देखने लायक थे जिले में गुंडागर्दी अवैध उत्खनन करने वाले लोगों मैं हड़कंप मचा हुआ था जिले में क्राइम का ग्राफ दिनों दिन गिरता जा रहा था जो कि एक अच्छी खबर थी जिले में माननीय DM महोदय द्वारा जो विकास कार्य किए जा रहे थे उनका परिणाम आज जिले में साफ दिखाई दे रहा है जिले में सौंदर्यकरण नकल माफियाओं पर नकेल कुछ वर्ष पूर्व जिस जिला चिकित्सालय में गंदगी के अलावा कुछ नहीं दिखता था वह चिकित्सालय आज मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान पर है माननीय DM एवं पूर्व पुलिस अधीक्षक नवनीत भस...

रौन थाना क्षेत्र अंतर्गत हार जीत का दाव लगाते जुआरी गिरफ्तार

Image
* रौन थाना क्षेत्र के ग्राम अचलपुर में हार जीत का  दाव  लगाते पांच जुआरी पुलिस गिरफ्त में थाना प्रभारी श्री रामनरेश यादव जी की कार्रवाई*   श्रीरामनरेश यादव जी थाना प्रभारी ✨✨✨✨✨✨✨✨✨ *  रौन संवाददाता  💥Vijay Sharma ✒* ✨✨✨✨✨✨✨✨✨ * सिंधचंबल सेंचुरी न्यूज़* ✨✨✨✨✨✨✨✨✨ भिंड/  रौन          पुलिस ने जुआ खेल रहे पांच जुआरियों को धर दबोचा जानकारी के अनुसार रौन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले  ग्राम *अचलपुरा* में हार-जीत का दाव लगा रहे *पांच युवकों* को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से *29000 रुपए* नकद व एक ताश की गड्डी जब्त की है। *रौन थाना* प्रभारी *राम नरेश यादव जी* द्वारा बताया गया उन्हें मुखबिर द्वारा जानकारी मिली ग्राम *अचलपुरा* में कुछ लोग हार जीत का दाव लगा रहे हैं सूचना मिलते ही *रौन थाना* प्रभारी मय दलबल के मौका स्थल पर पहुंचे और वहां *रामकुमार,सुरेंद्र,नरेंद्र यादव,कल्लू यादव और लखन सिंह,*को *अचलपुरा* गांव से मौके पर ही धर दबोचा मौका स्थल पर पुलिस को *29,000 रुपए* नगद ब 1 ताश की गड्डी मि...