कभी भिंड जिले की शान हुआ करते थे यह त्रिदेव
करेंगे प्रयास जिले में फिर बनेगी त्रिदेव की जोड़ी ✨✨✨✨✨✨✨✨✨ * सिंधचंबल सेंचुरी न्यूज़ कि विशेष प्रस्तुति आपकी कलम 💥 Davesh Dubey ✒* ✨✨✨✨✨✨✨✨✨ * सिंधचंबल सेंचुरी न्यूज़* ✨✨✨✨✨✨✨✨✨ भिंड भिंड जिले में एक वक्त ऐसा भी था जब जिले में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की जोड़ी को त्रिदेव का खिताब दिया गया था वह जोड़ी वर्तमान कलेक्टर डॉ. Illaiya Raja T. जिला पंचायत सीओ प्रवीण सिंह एस पी श्री नवनीत भसीन जी की हुआ करती थी जिले में जब इन युवा अधिकारियों का प्रवेश एक साथ हुआ तो जिले के हाल कुछ देखने लायक थे जिले में गुंडागर्दी अवैध उत्खनन करने वाले लोगों मैं हड़कंप मचा हुआ था जिले में क्राइम का ग्राफ दिनों दिन गिरता जा रहा था जो कि एक अच्छी खबर थी जिले में माननीय DM महोदय द्वारा जो विकास कार्य किए जा रहे थे उनका परिणाम आज जिले में साफ दिखाई दे रहा है जिले में सौंदर्यकरण नकल माफियाओं पर नकेल कुछ वर्ष पूर्व जिस जिला चिकित्सालय में गंदगी के अलावा कुछ नहीं दिखता था वह चिकित्सालय आज मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान पर है माननीय DM एवं पूर्व पुलिस अधीक्षक नवनीत भस...