रौन थानाप्रभारी शैलेन्द्र भार्गव की कार्यवाहीं पांच हजार रूपये के फरार इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार

रौन पुलिस ने पांच हजार रूपये के फरार इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक रूडोल्फ अल्वारेस के निर्देशन में शैलेंद्र भार्गव की बड़ी कार्रवाई विजय शर्मा संवाददाता रौन सिंधचंबल सेंचुरी न्यूज भिण्ड।पुलिस अधीक्षक रूडोल्फ अल्वारेस के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत एसडीओपी लहार राजीव चतुर्वेदी के कुशल मार्गदर्शन में थानाप्रभारी रौन निरीक्षक शैलेन्द्र भार्गव को पांच हजार रूपये के फरार इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। विदित रहे कि थाना रौन के अ.क्र.117/18 धारा 435, 436 भादवि 3(2)(5) एससी, एसटी एक्ट में फरार आरोपी नारायण पुत्र भोपाली बौहरे जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक भिण्ड की ओर से पांच हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। आज दिनांक 25 जुलाई 018 को थानाप्रभारी रौन को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि थाना रौन का फरारी इनामी आरोपी नारायण पुत्र भोपाली बौहरे निवासी मछण्ड का विश्वारी तिराहे पर कहीं जाने के लिए खड़ा है। सूचना विश्वसनीय प्रतीत होने से पुलिस बल मुखबिर के बताए हुए स्थान पर पहुंचा तथा आरो...